रोड में खडी भारी वाहन पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कराया गया अपराध दर्ज, वाहन मालिक व ड्रायवर दोनो के उपर BNS धारा 285 के तहत की गई कार्यवाही

 रोड में खडी भारी वाहन पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कराया गया अपराध दर्ज, वाहन मालिक व ड्रायवर दोनो के उपर BNS धारा 285 के तहत की गई कार्यवाही

दुर्ग/ पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग सतीष ठाकुर, सत्तानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की BNS धारा 285 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया।

प्रआर. चंद्रशेखर मेहर, आरक्षक राजेश वर्मा, राहुल सोनी, अर्जुन दुबे यातायात जोन दुर्ग के द्वारा शुक्रवार को पटेल चौक दुर्ग में रोड में खडे़ भारी वाहन क्रं सीजी 10 बीआर 5356 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना दुर्ग में BNS धारा 285 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनो चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सअप नंबर ( 9479192029) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।