पति पत्नी को बंधक बनाकर करीबन 20 लाख रूपये की सोने चांदी के जेवरात, दो नग घड़ी व 26,000 रूपये नगदी ले उड़े थे डकैत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का आरोपी डकैती का सामान सहित गिरफ्तार, सांथ में माल खपाने वाला एजेंट भी चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे
लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद
एसीसीयू के डीएसपी स्तर के अधिकारी, व उनकी टीम एंव अंजोरा स्टाफ द्वारा 22 दिनों तक म.प्र. धार के टांडा क्षेत्र में कैप लगाकर खंगाले थे डकैतों की पृष्ठभूमि, घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीव्ही फूटेज में डुलिये से मिलाया गया डकैतो की कुंडली
म.प्र. से बस बदलकर धार से इंदौर, हैदराबाद, रायपुर, बाद होते दुर्ग तक आये थे डकैत दुर्ग से घटना स्थल के पारा हाईवे रोड में जाने किये थे आटो का उपयोग डकैती कर हाईवे से ट्रक से लिफ्ट मांगकर भाग गये नागपुर
मामले के खुलासे में त्रिनयन एप की रही महत्वपूर्ण भूमिका पांच सौ पचास से भी अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खगाली गई
पतासाजी के दौरान हजार से भी अधिक मोबाईल नंबरों का किया गया विश्लेषण
तरीका वारदात आपराधिक भील गिरोह म.प्र.का होने से धार झाबुआ में पतासाजी हेतु किया गया था कैंप ,घटना के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी धार म.प्र. से गिरफ्तार शेष फरार आरोपियों की पतासाजी जारी जल्द होगी गिरफ्तारी
डकैती के सोने चांदी का सौदागर पीपलदल्या धार म.प्र. निवासी भूरसिंह चौहान भी म.प्र. से गिरफ्तार विभिन्न तिथियों में खरीद चुका है करीबन 165 ग्राम सोने चांदी के जेवरात, एवज में पकड़े गये आरोपी के गिरोह को कर चुका है 8,50,000 रूपये का चुकारा * प्रति 12 ग्राम को 52,000 रूपये में करता था खरीदी 5000 कमीशन काटकर देता था अपने आका जैन निवासी इंदोर म.प्र. को सारा माल आका जैन फरार पतासाजी जारी जल्द होगी गिरफ्तारी
एजेंट भूरसिंह चौहान का पुलिस रिमांड लेकर माल बरामदगी हेतु धार म.प्र. रवाना हो रही दुर्ग पुलिस की टीम
डकैतों के गांव में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत, टांडा थाना क्षेत्र में चोर डकैतों को पकड़ने भारत के विभिन्न राज्यों के पुलिस का जमावड़ा
दुर्ग रसगडा के अतिरिक्त NSPCL कालोनी रूआंबांधा दुर्ग एवं खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर व पूर्व में कटघोरा, कोरवा में दिये है नकबजनी व डकैती की घटना को अंजाम।
दुर्ग/ पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग (छ.ग.) अपराध कमांक 279/2024 धारा 395 भा.द.वि. के प्रार्थी दिलीप मिश्रा पिता स्व. नागेश्वर मिश्रा उम्र 52 साकिन गनियारी रोड दिलीप टिंबर रसमड़ा चौकी अंजोरा जिला-दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 08/06/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना समय 07,08/06/2024 के दरमियानी रात्रि घटना स्थल गनियारी रोड रसमड़ा प्रार्थी का मकान दिलीप टिंबर में अज्ञात पांच नकाबपोश आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर का दरवाजा तोड़कर प्रार्थी व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उनके हाथ पैर बांधकर आलमारी तोड़कर उसमें रखे करीबन 35 तोला सोने के जेवरात सोने व नगदी रकम लगभग 26,000 रूपये तथा तीन नग घड़ी जुमला कीमती करीबन 20,00,000 रूपये को लूटकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र कुमार शुक्ला स्वयं घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा व सीएसपी दुर्ग चिराग जैन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक काईम दुर्ग हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में निरीक्षक प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम व चौकी प्रभारी अंजोरा उप निरीक्षक रामनारायण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू व चौकी की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलास हेतु लगाया गया था। उक्त टीम के द्वारा घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया घटना स्थल व घटना स्थल के आने जाने वाले मागों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें घटना को घटित करने पांच आरोपियों के फूटेज प्राप्त हुये जिसके आधार पर आरोपियों के आने जाने के मार्गों रूकने के संभावित स्थानों की तकरीबन पांच सौ से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया सीसीटीव्ही से प्राप्त फूटेज व तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों की पहचान आपराधिक भील गिरोह धार झाबुआ म.प्र. के आपराधिक भील गिरोह के रूप में सुनिश्चित हुई किंतु स्पष्ट पहचान नामजद न होने से एक विशेष टीम गठित कर डीएसपी काईम के नेतृत्व में धार झाबुआ क्षेत्र में लगातार 22 दिनों तक कैंप कर सीसीटीव्ही कैमरें फूटेज के आधार पर लगातार पहचान के प्रयास किये जाने के फलस्वरूप मुख्य आरोपी की पहचान भंगू डावर निवासी नरवानी थाना टांडा जिला धार के रूप में हुई जहां थाना टांडा एवं टीम के द्वारा घेराबंदी कर लगातार कई प्रयासों के बाद अंततः भंगू डावर निवासी नरवाली को पकड़ने में सफलता मिली भंगू डावर से पूछताछ करने पर अपने सांथी दिलीप, गणपत, भाया, अनिल राठौर, अनिल बघेल के साथ मिलकर ग्राम रसमड़ा में डकैती एवं एनएसपीसीएल रूआंबांधा, खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर मे चोरी करना स्वीकार किये अन्य आरोपियों को पकड़ने का काफी प्रयास किया गया जो अपने जगह से फरार मिले। डकैती एवं चोरी से मिले माल को भूरसिंह उर्फ भूरिया ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा जिला धार म. प्र को बेचना बताये टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर भूरसिंह उर्फ भूरिया को थाना टांडा क्षेत्र में पकड़ा गया जिसके द्वारा माल मशरूका को अपने स्थानीय सोना चांदी के व्यापारी जैन के पास बेचना बताया जिसकी पतातलास जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी काईम हेमप्रकाश नायक, उनि रामनारायण सिंह ध्रुव, सउनि गुप्तेश्वर, प्रआर प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आर. बालमुकुंद साहू, अश्वनी यदु, आर. बृजमोहन सिहं, ऋषि यादव, सुमन मंडावी म.आर. आरती सिंह की अहम भूमिका रहीं।पकड़े गए आरोपी एवं जप्त सामान
1- भंगु डावर पिता कालू डावर उम्र 25 जाति भील निवासी नरवाली थाना टांडा जिला-धार मध्यप्रदेश, जप्त सामान एक सोने की चैन, एक सोने की लॉकेट, एक सोने की मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी
2-भूरसिंह चौहान पिता भुवन सिंह चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा मध्यप्रदेश जिला-धार जप्त सामान नगदी 5.200 रूपये एक सोने की नेकलेस कुल कीमती करीबन 3,20,000 रूपये एवं अन्य जेवरात की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड ली गई है। पुलिस टीम धार जाकर माल बरामद करेगी।