आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन से भिलाई-3 निवासी शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी के ग़ज़लों का होगा प्रसारण

 आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन से भिलाई-3 निवासी शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी के ग़ज़लों का होगा प्रसारण

भिलाई-3/ भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पदुम नगर निवासी शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी के ग़ज़लों का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन से पल्लवी कार्यक्रम में 28 सितंबर 2024, दिन शनिवार को सुबह 10,00 बजे होगा। इसका रिकॉर्डिंग कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश उदय ठाकुर ने किया हैं। शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी ने सभी से कहा है कि आप सभी आकाशवाणी रायपुर का कार्यक्रम पल्लवी सुबह 10,00 बजे ज़रूर सुनें, ये मेरा आप सभी से निवेदन है। वहीं इस उपलब्धि पर शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी को शायरों, कवियों, ईष्ट मित्र एवं दोस्तो ने बधाई और मुबारकबाद दी।