दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को प्रधानमंत्री सिल्वर कप ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
दुर्ग/ राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA), हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सिल्वर कप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्हें केस स्टडी प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने अपनी केस स्टडी ‘USE OF TECHNOLOGY IN POLICING’ (पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी का उपयोग) विषय पर प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने अपनी विश्लेषणात्मक और अभिनव सोच का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने न केवल दुर्ग रेंज सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया। श्री गर्ग ने बताया कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीकी उपयोग न केवल अपराध नियंत्रण में बल्कि नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनके इस विशिष्ट उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
देखें वीडियो