भव्य होगा बिजली नगर कॉलोनी का दशहरा उत्सव,काकीनाडा का आकर्षक आतिशबाजी भरेगा रोमांच

 भव्य होगा बिजली नगर कॉलोनी का दशहरा उत्सव,काकीनाडा का आकर्षक आतिशबाजी भरेगा रोमांच

रामलीला की मंडली अपने मंचन से राममय करेगा माहौल

भिलाई-3/ सार्वजनिक विजयदशमी उत्सव समिति बिजली नगर मैदान भिलाई-3 की बैठक 19 सितंबर को हुई। इसमें आगामी 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसमें आयोजन को भव्य रूप देने के साथ ही प्रसिद्ध आतिशबाजी, भव्य रामलीला मंचन, दर्शनार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था एवं मनोरंजन के अन्य साधनों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि काकीनाडा की आकर्षक आतिशबाजी के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा और आतिशबाजी रावण के पुतला दहन तक जारी रहेगी। सर्वसहमति से यह भी तय किया गया कि मुख्य अतिथि प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रहेंगे। बैठक में आयोजन समिति की ओर से मुख्य रूप से सुजीत बघेल, महापौर निर्मल कोसरे, सतीश धुरंधर, अरूण वर्मा, लावेश मदनकर, डे साहब वर्मा, बृजमोहन, संजय वर्मा, विजय यादव, उमेश वर्मा, रवि तिवारी, इंद्रजीत, अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित थे।