कृषि मंत्री और उद्योग मंत्री ने स्व. श्याम जी पाण्डे को दी श्रद्धांजलि
दुर्ग/ प्रदेश के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम और वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आज पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे के मैत्री नगर रिसाली भिलाई स्थित निवास गृह पहुंचे। मंत्री द्वय ने यहाँ स्व. श्याम जी पाण्डे के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये। उन्होंने पूर्व सांसद सुश्री पांडे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विदित हो कि विगत 09 सितंबर 2024 को पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डे के पिता श्याम जी पाण्डे का निधन हो गया।
पूर्व लोक निर्माण मंत्री के घर भी पहुंचे कृषि मंत्री नेताम
आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम आज ग्राम पाऊवारा पूर्व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्व. कमला देवी साहू के छायाचित्र पर पुष्प कुंज अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। मंत्री नेताम ने पूर्व मंत्री व उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया। विदित हो कि विगत 09 सितम्बर को पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमलादेवी साहू का निधन हो गया हैं।