कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ. बालमुकुंद वर्मा शामिल हुए भाजपा में
दुर्ग/ भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर भिलाई चरोदा निगम के ग्राम सोमनी के पूर्व कांग्रेसी नेता पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ बालमुकुंद वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पार्षद तुलसी ध्रुव, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति वरुण यादव, तेजस पाल की उपस्तिथि में जोइधा वर्मा, संतराम ठाकुर, हेमराज लोधी, प्रदीप यादव, राजेश्वर वर्मा, रिंकू भरद्वाज, जितेंद्र वर्मा, जय राम राजू वर्मा, हरीश वर्मा, डोमार वर्मा, विजय वर्मा, कामथ वर्मा, गुड्डू वर्मा, सहदेव वर्मा, मिनी वर्मा, अमन वर्मा, आकाश वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, चरोदा मंडल अध्यक्ष सुषमा जेठानी से मुलाकात कर पार्टी हित में कार्य करने संकल्प लिया।