सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2,10,000 रूपये के सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद

भिलाई/ दिनांक 06.09.2024 को प्रार्थी खेमलाल साहू निवासी वार्ड नंबर 09 दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर प्रियदर्शिनी स्कूल के पास सुपेला द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ खैरागढ गया था उसी दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा घर का दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस माल मुल्जिम पता तलाश में लग गई। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर में सोना चांदी बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम कुर्बान अली निवासी दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर सुपेला का रहने वाला बताया तथा प्रार्थी खेमलाल साहू के घर से सोने चांदी का जेवरात चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से सोने चांदी का जेवरात कीमती करीबन 2,10,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी कुर्बान अली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह, आरक्षक रवि कुमार एवं सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
आरोपी — कुर्बान अली पिता नूरे अली उम्र 24 साल निवासी सिन्हा पान ठेला के पास दुर्गापारा लक्ष्मी नगर सुपेला