तीजा पर्व मनाने पत्नी गई थी मायके, इधर पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

 तीजा पर्व मनाने पत्नी गई थी मायके, इधर पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

धमतरी-शहर के जालमपुर वार्ड बरपारा में एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार भूपेश्वर देवांगन उम्र 45 वर्ष ने 6 अगस्त की रात करीब 8-9 बजे के बीच अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया था। जब परिजनों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि मृतक भूपेश्वर किराना दुकान में काम करता था। जो 5-6 दिनों से काम में नहीं जा रहा था। परिजनों ने बताया कि भूपेश्वर की पत्नी तीजा पर्व मनाने अपने मायके गई हुई थी। इसी बीच भूपेश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों का कहना है कि उसने खुदकुशी क्यो किया है इसका कारण किसी को पता नहीं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।