भिलाई क्षेत्र में घुमंतु जानवरों को पड़कर निगम ने पहुंचाया गोठान

 भिलाई क्षेत्र में घुमंतु जानवरों को पड़कर निगम ने पहुंचाया गोठान

भिलाई/ आज नगर निगम भिलाई क्षेत्र में जानवरों को पड़कर गोठान में छोड़ने का कार्य किया गया। 15 गाय, 28 नंदी, 8 बछरू , 4 भैंस कुल 57 मवेशियों को पकड़ा गया। बता दें कि भिलाई निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान तोड़फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता जोन के राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सॉरी जेपी तिवारी बालकृष्ण नायडू धीरज साहू अनिल मेश्राम कन्हैया यादव मंगल विष्णु अपने दल के साथ उपस्थित रहे। वर्तमान में नगर निगम भिलाई में तीन काऊ कैचर गाड़ी चल रही है। जिसके माध्यम से जानवरों को पकड़ा जा रहा है। आवारा पशुओं को पकड़ कर कोसा नगर गोठान, एवं डी मार्ट गोठान डिपो में छोड़ा गया ।