रमसागरी तालाब के पास टीवी 24 न्यूज़ और जनता की आवाज टीवी कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 रमसागरी तालाब के पास टीवी 24 न्यूज़ और जनता की आवाज टीवी कार्यालय का हुआ शुभारंभ

धमतरी/ रमसगरी तालाब के पास टीवी 24 न्यूज और जनता की आवाज टीवी चैनल के कार्यालय का शनिवार दोपहर में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिन्नी थे। जिन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि आशीष मिन्नी,प्रेम मगेन्द्र, रंजीत छाबड़ा, विशाल ठाकुर, भूपेंद्र पटवा, अभिषेक पांडेय, विक्रांत शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्था या संगठन का एक व्यवस्थित कार्यालय जरूरी होता है। टीवी 24 न्यूज और जनता की आवाज टीवी का भी अब व्यवस्थित कार्यालय हो गया है।उम्मीद करते है कि जनता की आवाज धमतरी की आवाज बने और क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखकर निदान करे।सभी अतिथियों ने टीवी 24 न्यूज प्रमुख डोमन साहू और जनता की आवाज टीवी प्रमुख योगेश साहू को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कार्यालय शुभारंभ अवसर पर नरेश श्रोती, संजय जैन, उमेश वशिष्ठ, डॉ भूपेंद्र साहू, राममिलन साहू, शैलेन्द्र नाग, पवन साहू, भोज साहू, संदेश गुप्ता, जयंत पटवा, वैभव चौधरी, मुकेश जैन, आशीष बंगानी,दादु सिन्हा, सौम्या यादव, विजय साहू,माधवेन्द्र साहू, डिगेश सलाम, त्रिलोक देवांगन, आशीष थिंटे, अमित साहू, सुनील सिन्हा उपस्थित थे।