भालू से घायल युवा की पतासाजी कर परिजनों से मिलवाये मरवाही वनमंडल के वनरक्षक, परिजन ने वनरक्षको का जताया अभार
गौरेला पेंड्रा मरवाही / वनमंडल क्षेत्र सफेद भालूओं के लिये पूरे छत्तीसगढ़ में विख्यात है,बीते दिनों मरवाही वनमंडल क्षेत्र के खुरपा में भालू के हमला से एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था ,जिसे आनन फानन में ग्रामीणो के जानकारी पर आपातकालीन एम्बुलेंस की मदद से ईलाज के मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था,जिसे ईलाज के लिये बिलासपुर रिफर कर दियाघायल युवक का नाम स्पष्ट नही होने के कारण पूरे मरवाही क्षेत्र में कोलाहल मच गया था जिसपर मरवाही वनमंडल के अधिकारियों के निर्देश पर भालू के हमले से अज्ञात युवक लगातार पतासाजी की जा रही थी ,काफी मशक्कत के बाद जानकारी प्राप्त हुई है कि घायल युवक मनेंद्रगढ़ के केल्हारी के रोझी गांव का रहने वाला है,जिसका नाम कप्तान है,वो बीते माह से मानसिक विक्षिप्त है,उसके पिता स्व.रामलखन एवं माता का नाम देवमती है,वनमंडल मरवाही के कर्मचारियो के द्वारा परिजन को जानकारी देकर घायल युवक कप्तान से मिला दिया गया है, वहीं घायल युवक की पतासाजी कराने मरवाही वनमंडल के वनरक्षक श्रीकांत परिहार,वनपाल सतेंद्र शर्मा,सुरेश राठौर का विशेष योगदान रहा,वही घायल युवक से मिलने बाद परिजनों ने मरवाही वनमंडल के वनरक्षको का जताया अभार