भिलाई-चरौदा निगम में बुधवार को होगी सामान्य सभा परिषद की बैठक
भिलाई-3/ नगर निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2024 को सामान्य सभा सम्मिलन बैठक का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से किया गया है। जिसकी अध्यक्षता सभापति कृष्णा चंद्राकर द्वारा की जायेगी साथ ही महापौर निर्मल कोसरे अपने परिषद सदस्यों के साथ बैठक में मौजूद रहेगें। इनके अलावा पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षद, सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि भी परिषद की बैठक में शामिल रहेंगे।
परिषद की बैठक से एक दिन पहले आज मंगलवार दिनांक 20 अगस्त 2024 को महापौर कक्ष में श्री कोसरे द्वारा विषय पर एमआईसी मेंबर एवं अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये है। इस दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य मोहन साहू, एस वेंकट रमना, मनोज कुमार, ईश्वर साहू, एम जॉनी, देवकुमारी भलावी, दीप्ति आशिष वर्मा, संतोषी निषाद के सहित निगम सचिव अश्विनी चन्द्राकर, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक राजस्व अधिकारी अरुणिमा दुबे, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, मुकेश यादव सहायक ग्रेड-03, विकास चन्द्र त्रिपाठी-जन सूचना लिपिक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।