महापौर निर्मल कोसरे द्वारा भिलाई-चरौदा निगम में किया गया ध्वजारोहण। नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा सहित एमआईसी सदस्यों के साथ वार्ड पार्षदों की कार्यक्रम में रही मौजूदगी

 महापौर निर्मल कोसरे द्वारा भिलाई-चरौदा निगम में किया गया ध्वजारोहण। नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा सहित एमआईसी सदस्यों के साथ वार्ड पार्षदों की कार्यक्रम में रही मौजूदगी

भिलाई -चरोदा / गुरुवार 15 अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम भिलाई-03 चरौदा कार्यालय प्रांगण महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सभी के द्वारा सलामी देने के बाद राष्टगान जन गण मन का गायन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने कहा कि आज जिस स्वतंत्रता का हम उत्सव मना रहे है उसके लिए भारत माता के असंख्य वीर सपूतों द्वारा अपने प्राणों की आहुति दी गयी है। जिसके बाद हमे स्वतत्रंता प्राप्त हुई है।महापौर कोसरे ने अपने उद्बोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश के साथ की। इसके बाद उन्होने कहा कि संपूर्ण विश्व में भारत की स्वतंत्रता का उत्सव मनाया जा रहा है। मै शहरवासियों और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अनेक अनेक शुभकामनाएं देते हुए, हमारे बलिदानी वीरो के प्रति श्रद्धा सुमन अपिर्त करता हॅू। महापौर परिषद के सदस्य एस वेंकट रमना, शांतिपारा वार्ड क्रमांक-10 के पार्षद गुरूचरण सिंह, बाजार चौक वार्ड क्रमांक-16 की पार्षद प्रेमलता चंद्राकर, हाउसिंग बोर्ड चरोदा वार्ड-23 के पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, बजरंग पारा वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद डे साहब वर्मा, पूर्व पार्षद डी वेंकट ये सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील जैन ने अपने संक्षिप्त उद्धबोधन में स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनांए देने के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान सहायक अभियंता डी के पांडेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी  अरूणिमा दुबे, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, उप अभियंता वैभव त्यागी, स्टोर प्रभारी सुरेश नासरे, आयुक्त स्टेनो चेतन चन्द्राकर, स्थापना प्रभारी तारणी वर्मा, संपदा प्रभारी राजू वर्मा सहित समस्त अधिकरी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।