मृतक के परिजनों को मिली 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग/कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अण्डा तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी मिथलेश सोनी उर्फ शिवम की विगत 14 जुलाई 2023 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम पउवारा तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी भुनेश्वरी बाई की विगत 29 सितंबर 2023 को आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई थी। ग्राम अण्डा तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी चुंबन ठाकुर की विगत 13 जुलाई 2023 को पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. मिथलेश सोनी के पिता विक्की सोनी, स्व. भुनेश्वरी बाई के पति वीर सिंग साहू एवं स्व. चुम्मन ठाकुर के पिता सनत कुमार ठाकुर को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।