स्कूली छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति शपथ

 स्कूली छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति शपथ

दुर्ग / सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आज सुबह 9 बजे जे.आर.डी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर किया गया। इस अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव के द्वारा अपने उद्बोधन में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने एवं अपने माता-पिता तथा अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रखने के लिये नशामुक्ति प्रेरणायुक्त वाचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविन्द एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक  अमित परिहार तथा शिक्षा विभाग के प्रधान पाठक सरस्वती देशमुख एवं जे. मनोहरण, विवेक शर्मा तथा अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।