चरोदा से देवबलोदा तक गूंजते रहे भोले बाबा के जयकारे प्राचीन कुआं चरोदा से देवबलौदा तक कावड़ यात्रा निकली महापौर निर्मल कोसरे एवं पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य बघेल ने किया जलाभिषेक

 चरोदा से देवबलोदा तक गूंजते रहे भोले बाबा के जयकारे प्राचीन कुआं चरोदा से देवबलौदा तक कावड़ यात्रा निकली महापौर निर्मल कोसरे एवं पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य बघेल ने किया जलाभिषेक

भिलाई / सावन माह के चौथे सोमवार को चरोदा से लेकर देवबलोदा तक आस्था का सैलाब देखने मिला। भिलाई-चरोदा निगम महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में निकाली गई कांवड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल भी प्रमुख रूप से इसमें शामिल हुए और कांवर पद यात्रा कर प्राचीन शिव मंदिर में महाअभिषेक व पूजा अर्चना की।नगर निगम भिलाई चरोदा के वार्ड क्रमांक 21 चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से जल लेकर शिव मंदिर देवबलोदा तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में आयोजन का यह तीसरा साल रहा। इस वर्ष के कावड़ यात्रा में विशाल शिवलिंग एवं भगवान शंकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।कावड़ यात्रा सुबह 11 बजे चरोदा बस्ती के 100 साल पुराना कुआं में पूजा अर्चना कर जल लेकर शिव मंदिर देवबलोदा के लिए निकली। हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे कांवर लेकर इसमें शामिल हुए। इससे पहले कावड़ यात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। चरोदा बस स्टैंड में व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा, स्टेट बैंक के पास ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा, काली मंदिर के पास, पदुमनगर गेट के पास, सिरसा गेट चौक में मुस्लिम समाज द्वारा, जी केबीन में एवं देवबलोदा पहुंचने पर वहां के नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।पदुम नगर में कुर्मी समाज के राज प्रधान दुलारी वर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सिरसा गेट चौक में मुस्लिम समाज एवं सुजीत बघेल ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया, गणेश यादव एवं जवाहर बबलू यादव के नेतृत्व में क्रेन से विशाल पुष्पहार से स्वागत किया।इस कांवड यात्रा में दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, मनोज मढरिया, पाषर्दगण मोहन साहू, टेनेंद्र ठाकरे, एस वेंकट रमना, मनोज डहरिया, संतोष तिवारी, भूपेंद्र वर्मा, संतोषी निषाद, दीप्ति वर्मा, देव कुमारी भल्लवी, शारदा मदनकर, अभिषेक वर्मा, मनीष वर्मा, संजय यादव, ईश्वर साहू, हेमंत वर्मा, रविंद्र हरपाल, कामता साहू, डे साहब वर्मा, एम जॉनी, बहलराम साहू, आशीष वर्मा, पारस बंछोर,पप्पू चंद्राकर, नरेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र कोसरे, टिपेश साहू, गिरिजा शंकर, हरमीक सिंह, विनोद निषाद शरद यादव इंद्रजीत यादव अशफाक अहमद तौहीद खान संतोष मंडपे राकेश वर्मा विकास कुर्रे,विमल वर्मा, रामप्यारे वर्मा, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, पंकज टिकरिया, विक्की कुमार, शाहिद लगभग 5000 शिव भक्त शामिल हुए।