मोरिद में भिलाई-चरौदा निगम ने लगाया जनसमस्या निवारण पखवाड़ा। गनियारी और मारिद सहित सोमनी वार्ड के भी नागरिकों ने उठाया शिविर का लाभ
भिलाई-03 / छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में भिलाई-चरौदा निगम द्वारा 10 जनसमस्या निवारण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत दिनांक- 27 जुलाई 2024 से की गयी। इस क्रम में दसवें शिविर का आयाोजन गुरूवार दिनांक- 08 अगस्त 2024 को वार्ड क्र.- 39 मोरिद के कर्मा भवन में किया गया, जिसमें वार्ड क्र.-38 सोमनी, वार्ड क्र.-39 मोरिद तथा वार्ड क्र.- 40 गनियारी के रहने वाले नागरिकों द्वारा अपनी मांग और शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये गये।निगम प्रशासन द्वारा प्र्रत्येक शिविर में प्राप्त हुये आवेदनों में से सफाई कार्य, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व विलोपित किये जाने, विद्युत संधारण, अतिक्रमण, बेजा कब्जा, पाईप लाईन संधारण से जुड़े शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदनक र्ताओं की समस्या का निवारण किया गया। साथ ही साथ विकास एवं निर्माण कार्य से संबंधित प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किये जाने की कार्यवाही जारी है।मोरिद के शिविर में पहुंचे निगम महापौर निर्मल कोसरे ने काऊंटरों में जाकर वहाँ उपस्थित विभागीय कर्मचारियों से शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुये हर प्रकरण पर शीघ्र निराकरण करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये।स्वास्थ्य परीक्षण काऊंटर पर कोसरे एवं निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत का रक्तचाप एवं शुगर परीक्षण रूलर हेल्थ केयर ऑफिसर्स मनोरमा बंछोर एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूजा गायकवाड़ द्वारा किया गया।आज के शिविर में कुल 138आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 42 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है, जबकि शेष 96 आवेदनों पर शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता डी.के.पाण्डेय, उपअभियंता मुकेश रात्रे, उपअभियंता मुकेश चन्द्राकर, उपअभियंता किसलय साहू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, ये सभी अधिकारी शिविर में उपस्थित रहे। शिकायत पंजीयन काऊंटर पर सहायक गे्रड-03 सुखनंदन यादव एवं समयपाल तोरण चन्द्राकर द्वाराआवेदनों के संकलन की कार्यवाही की गयी। जबकि राशन कार्ड संबंधी कार्यों के आवेदन कविता यादव द्वारा प्राप्त किये गयेप्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े आवेदन सहायक ग्रेड-03 मुकेश यादव एवंसीएलटीसी से टिकेन्द्र शर्मा द्वारा स्वीकार किये गये। महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाईज़र उषा मिश्रा समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आजीविका मिशन सामुदायिक संगठक कुंती वर्मा भी शिविर में उपस्थित रही। समयपाल राजेश अचैय्या जलकार्य, राजू वर्मा सहायक ग्रेड-01 द्वारा संपदा विभागतथा अभिलाषा श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-03 द्वारा जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन काऊंटर पर अपने दायित्व का निर्वहन किया। इनके अलावा आधार पंजीयन आपरेटर पवन सोनी स्थानीय विद्युत विभाग के प्रतिनिधि वेंकट रमन ने भी जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में कार्य संपादित किया।