विधायक व महापौर ने 14.85 लाख के नाली निकासी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
विधायक एवं महापौर ने किया नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विधायक गजेंद्र यादव महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज डीपरापारा में 14.85 लाख के नाली निकासी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,उपअभियन्ता हरिशंकर साहू तथा कॉलोनीवासी उपस्थित थे।मोहल्लेवासियों के अपशिष्ट जल प्रबंधन को देखते हुए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण वार्ड क्रमांक 39 बैजनाथ पारा गुड्डा खान से ऋषभ कालोनी तक नाली निर्माण कार्य 14.85 लाख रु. से किया जाएगा।जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो जायेगा। क्षेत्रवासियो ने विधायक एवं महापौर से वार्ड में बोरिंग एवं सड़क की मांग की जिस पर उन्होंने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। नाली निर्माण कार्य कराये जाने से रहवासियों की जल भराव की समस्या का पूर्णतः निराकरण होगा।अब यह दिक्कत दूर होगी पूरे मोहल्ले का पानी आसानी से निकल जायेगा।भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।वह समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।इस अवसर पर हेमंत देवांगन,सीताराम क्षत्री, तेजराम चंद्राकर, मटिया सोनकर, सुमन तिवारी,विशाल यादव,गौतम यादव,पुल्ला गुप्ता, बड़कू गुप्ता, मंगला पप्पी,राजपूत प्रकाश यादव धर्मदास रोहित गुप्ता,राजेंद्र ठाकुर,पूरन तिवारी,पुरन कसेर, गरीब विश्वकर्मा,सीमा खान, दशरथ निर्मलकर,अगरहीज निर्मलकर,बबला निर्मलकर,गुड्डी देशमुख, खेदिया निषाद समेत बड़ी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित थे।