राशन कार्ड,सफाई आदि जैसी समस्याओं का किया गया निराकरण , जन समस्या निवारण शिविर में मिले पीएम आवास,सड़क/नाली निर्माण एवं अतिक्रमण से संबंधित आवेदन
दुर्ग/ नगर पालिक निगम द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन जारी है।बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं। जिनके विधिवत् निराकरण की पहल की जा रही है।आज वार्ड 50,51,52,5354 एवं 55 के नागरिकों के मांगों व स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम जोन कार्यालय बोरसी रेलवे क्रॉसिंग में जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,पार्षद ज्ञानदास बंजारेकार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उपअभियंता हरिशंकर साहू समेत वार्डवासी उपस्थित थे।इस अवसर पर महापौर व आयुक्त ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से उनकी मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।राज्य सरकार के नगरीय निकाय प्रशासन के तत्वावधान में जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर नगरीय निकायों में मनाया जा रहा है।इसमें निगम प्रशासन द्वारा जन्म प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड,नाली, सड़क साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था जैसी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए. इनमे कई समस्याओं को तुरंत निराकरण किया गया। शिविर में आज 257 आवेदन प्राप्त हुए।104 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।शेष बचे 153 आवेदनों को जल्द निराकरण के लिए अधिकारी को निर्देश दिए।आयुक्त ने बताया कि इस प्रकार शिविर सभी वाडों में लगाया जा रहा है।शिविर में आम जनता को हर संभव मदद की जा रही है।आगामी शिविर 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 38 मिलपारा पानी टंकी के सामने गणेश मंच में 36,37,38,39 एवं 40 के वार्डो के नागरिको के लिए लगाया जाएगा