निगम की अतिक्रमण टीम ने दर्जनभर घुमंतू मवेशियों को पकड़ा, लगातार पकडने चला रही है अभियान

 निगम की अतिक्रमण टीम ने दर्जनभर घुमंतू मवेशियों को पकड़ा, लगातार पकडने चला रही है अभियान

मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील

दुर्ग / नगर पालिक निगम।जिला कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने बरसात के दिनों में सड़कों में पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को शहर क्षेत्र में सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।आज राजेन्द्र पार्क,पटेल चौक,गांधी प्रतिमा के आस पास से लेकर गंज पारा चौक से आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान में भेजा गया।उन्होंने कहा कि पशु सड़क पर विचरण करते अथवा बैठे हुए पाये जाने पर पशुपालकों से जुर्माना राशि वसूली जाए। वहीं।नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगमाधिकारियो को निर्देश दिया कि कार्रवाही के दौरान पशुपालकों को मवेशियों के लिए व्यवस्था के लिए समझाइस दी जाए,इसके बावजूद भी मवेशी सड़क पर विचरण करते अथवा बैठे हुए पाएं जाने पर मवेशी मालिको से जुर्माना राशि वसूल करने हेतु आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि लगातार शहर क्षेत्र से आवारा मवेशियों को पकड़कर गोठान भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।उन्होंने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घुमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमले द्वारा पकड़कर गौठान में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना का भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौपा जायेगा।