जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही/जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. शास्त्री द्वारा विकासखण्ड मरवाही के दूरस्थ प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला टिकठी में बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शिक्षकों को बच्चों के अध्यापन पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए पढ़ाई के स्तर में एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चनाडोंगरी में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का अध्यापन कराया तथा उपस्थित शिक्षकों को निर्देशि दिए कि वे दैनंदनी के अनुसार प्रत्येक कक्षा में बच्चों को अध्यापन करावें। मध्यान भोजन में मेनू का पालन करते हुए साफ-सफाई के साथ सही मात्रा में भोजन कराने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने हाई स्कूल लोहारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दर्ज 35 छात्रों में 16 छात्रों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्राचार्य को कड़े निर्देश दिये कि बच्चों की उपस्थिति शत् प्रतिशत सुनिश्चित कराये तथा जिन विषयों में बच्चे कमजोर है उन पर एक सप्ताह के अंदर विशेष ध्यान देकर कक्षा स्तर तक लाएं। उन्होने कक्षा 9वीं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराया। उन्होंने प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निशुल्क सायकल वितरण, पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण, मध्यान भोजन आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही दिलीप पटेल एवं उल्लास नवभारत साक्षरता के जिला नोडल मुकेश कोरी भी उपस्थित थे।