जनसमस्या निवारण शिविर शीतला पारा में, नये आंगनबाडी केन्द्र खोले जाने मिला आवदेन

भिलाई-३/ भिलाई-चरौदा निगम के गतवा तालाब पार दुर्गा मंच में लगाया गया जनसमस्या निवारण शिविर, शिविर में विद्युत मंडल कॉलोनी शांति पारा के अलावा महामाया पारा, शीतला पारा के नागरिकों द्वारा शिविर में पहुंचकर अपने मांग और शिकायतों के आवेदन प्रस्तुत किए।छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में भिलाई-03 चरौदा निगम द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा का तीसरा शिविर आज मंगलवार को आयोजित किया गया। यह शिविर गतवा तालाब पार दुर्गा मंच में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 03 बजे तक जारी रहा। इस शिविर में वार्ड क्रमांक-11 विद्युत मण्डल वार्ड के पार्षद सह निगम नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, वार्ड क्रमांक-10 शांतिपारा के पार्षद गुरूचरण सिंह वार्ड क्रमांक-08 महामाया पारा के पार्षद गुलमोहर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विपिन चन्द्राकर, वार्ड-16 बाजार चौक की पार्षद प्रेमलता चन्द्राकर, वार्ड-12 डबरापारा के पार्षद तुलसी राम ध्रुव के साथ इन वार्डो के नागरिकों ने बडी संख्या में शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। मांग और शिकायत के संबंध में आज शिविर में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 72 आवेदनों का शिविर के दौरान ही निराकरण किया गया तथा शेष 67 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
आज शिविर में सफाई से संबंधित 06 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। जबकि वृद्धा पेंशन के 03 प्रकरण पात्र पाये गये। वही सांसद प्रतिनिधि के द्वारा वार्ड शीतला पारा में नये आंगनबाडी केन्द्र खोले जाने के मांग स्वरूप आवेदन प्रस्तुत किया गया। राशन कार्ड के 11 आवेदनों में सदस्य का नाम जोडे जाने की कार्यवाही शिविर में ही की गयी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत 02 लोगों का व्यक्तिगत ऋण प्रकरण पात्र पाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 01 आवेदन ए.एच.पी. आवास हेतु प्राप्त हुआ। आधार पंजीयन/सुधार का लाभ 27 जनो को प्रदान किया गया। इस प्रकार जन सुविधाओं से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का निराकरण कर नागरिकों को शिविर के माध्यम से जन सुविधायों का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
शिविर स्थल पर कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता डी.के.पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उप अभियंता किसलय साहू, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियांता मुकेश रात्रे, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे के साथ समस्त विभागीय कर्मचारियों द्वारा शिविर में कर्तत्वय निर्वहन किया गया। जनसमस्या निवारण पखवाडा का चौथा शिविर मंगल भवन भिलाई-03 में कल बुधवार दिनांक 31 जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा।