जन समस्या निवारण पखवाड़ा की हुई शुरुआत
भिलाई/ नगर निगम भिलाई क्षेत्र के क्षेत्र में सभी जोन में जन समस्या निवारण पखवाड़ा के प्रथम दिन 224 आवेदन प्राप्त हुए। 55 प्रकरण का तुरंत निराकरण किया गया। 18नवींकृत राशन कार्ड का वितरण किया गया। शेष प्रकरण पर कार्रवाई करके आवेदक को सूचित किया जाएगा।
आज का शिविर जोन 1 स्वास्थ्य केंद्र के सामने खमरिया, जोन 3 में पार्षद कार्यालय भवन युग निर्माण स्कूल के पास, बैकुंठ धाम गुरु घासीदास नगर वार्ड कैंप दो, जोन 4 शिवालय प्रांगण कुर्सीपार, पर जोन 5 में बोरिया मार्केट के सामने दुर्गा मंच मे शिविर का आयोजन हुआ। बरसते पानी में भी नागरिकों द्वारा अपने समस्याओं को लेकर के आवेदन जमा किया गया । जिस समस्या का त्वरित निराकरण करने लायक था उसका निराकरण भी हुआ। नाली की सफाई, पानी का जमना, पानी का लीकेज, पानी का नहीं निकलना, सफाई, राशन कार्ड, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, इत्यादि का समस्या निवारण कर दिया गया । जन समस्या निवारण पखवाड़े की प्रमुख झलकियां, वैशाली नगर विधायक रीकेस सेन द्वारा कूलर की सफाई, फाइट द बाइट के लिए लोगों को प्रेरित करना, लोगों की समस्याएं सुनकर घर तक गए निराकरण करवाना, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करना।भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद महेश वर्मा स्वयं हितग्राहियों से मिलकर उनका समस्या का समाधान कर रहे थे। मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 80 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया । पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग रहा। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव सुबह 10:00 बजे से सभी शिव स्थलों पर जाकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दे रहे थे । आगामी शिविर निर्धारित तिथि 29 जुलाई को दिन सोमवार को राधा कृष्ण मंदिर स्मृति नगर, दुर्गा पंडाल मांगलिक भवन के सामने वार्ड 32 गौतम नगर, पोस्ट ऑफिस ग्राउंड खुर्सीपार वार्ड 42, संत विजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5 मे निर्धारित समय अनुसार 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा । वार्ड के निवासी अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।