बच्चों के हॉस्टल में चलाया गया फाइट द वाइट जागरूकता अभियान

 बच्चों के हॉस्टल में चलाया गया फाइट द वाइट जागरूकता अभियान

भिलाई/  नगर निगम भिलाई द्वारा लगातार चौथे सप्ताह रविवार अवकाश के दिन सुबह 10:00 से 11:00 तक फाइट द बाइट अभियान ड्राई डे मना रहा है। नगर निगम भिलाई का के स्वास्थ्य विभाग का दल वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह के देख रेख में जोन -1, वार्ड -4 नेहरू नगर में स्थित आर्यन बालक छात्रावास में फाइट द बाइट मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रावास के सभी 12 कमरों में लगे 17 कूलरों की जांच किया गया। 6 कूलरों में बरसाती पानी का जमाव पाए जाने पर उसे खाली कराया गया। बाहर गढो से पानी निकल गया, दवा का छिड़काव किया गया।
व्यस्क मच्छरों के नियंत्रण हेतु सभी कमरों में स्थित लैट्रिन -बाथरूम में स्प्रेयर पंप द्वारा पानी मिश्रित मैलाथियान का छिड़काव किया गया।
छात्रावास में उपस्थित सभी छात्राओं को प्रत्येक रविवार को सभी कूलर का पुराना जमाव पानी साफ कर, सूखाकर ही उपयोग करने की समझाइश दी गई। साथ ही छात्रों द्वारा सफाई अपनाने, बीमारी भगाने, डेंगू/मलेरिया मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया। अब इस कार्य में शहर के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता नगर निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं सभी अपने घरों में ड्राई डे मना रहे हैं। दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं। इस कर में जोन के सुपरवाइजर कमलेश द्विवेदी एवं मलेरिया उन्मूलन दल संयुक्त रूप से कार्य कर रहा था ।