उषाढ़ के जंगल में जुआ खेल रहे जुवारी मरवाही पुलिस के हत्थे चढ़े, व 11305 रुपये बरामद किये
गौरेला पेंड्रा मरवाही / थाना क्षेत्र में जुआ के खिलाफ मरवाही पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है,मरवाही थाना प्रभारी जीपी बंजारे को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम उषाढ छोटे झाड के जंगल में कुछ लोग अलग अलग दो तीन फड बनाकर तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है । उषाढ छोटे झाड के जंगल में पहुचकर जुआडियों को तलाशने पर मेन रोड के करीब एक किलो मीटर दूर पैदल मार्ग में जंगल अंदर एक जुआ फड पर हमराह स्टाप के साथ घेरा बंदी कर जुआ रेड किये जहां कुछ जुआडियान लाल रंग के गमछे को बिछाकर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाये गये । जुआडियान (1) मोहन पिता कमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी चांदनी चौक मरवाही के फड से 1300 व पास से 400 रूपया (2) सुखलाल पिता स्व0 बिश्राम केवट उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 10 मनेन्द्रगढ थाना मेन्द्रगढ के फड से 1000 व पास से 900 रूपये (3) अंकुश पिता राजू ताम्रकार उम्र 30 वर्ष साकिन मरवाही के फड से 1800 व पास से 2100 रूपया (4) राजकुमार पिता मुन्नालाल सोनवानी उम्र 30 वर्ष साकिन लोहारी थाना मरवाही के फड से 1300 व पास से 505 रूपया (5) रोमित यादव पिता रामाधार यादव उम्र 27 वर्ष साकिन मरवाही के फड से 1300 व पास से 700 रूपया जुमला नगदी रकम 11305 रूपये बरामद हुये फड से दो नग लाल रंग का गमछा 52 पत्ती ताश को एवं नगदी रकम 11305 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 3(2) छतीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गयी हैं