पावर हाउस शासकीय आईटीआई में बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल के छात्रों के साथ ड्राई डे मनाया गया
भिलाई / रविवार के दिन फाइट द बाइट, मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जोन -4 अन्तर्गत खुर्सीपार में स्थित आई टी आई (औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान) के बालक एवं बालिका छात्रावास में ड्राई डे मनाया गया। नगर निगम की टीम दिन में 10:00 बजे पहुंच कर सभी कमरों में , प्रांगण में स्प्रेयर पंप द्वारा पानी मिश्रित मैलाथियान का छिड़काव कार्य संपादित किया। कूलर, गमले, पानी का टब, आदि को खाली किया गया । छत पर बरसाती जमाव पानी में जला आइल का छिड़काव किया गया।छात्रावास में निवासरत सभी बालक एवं बालिकाओं को प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन ड्राई डे मनाते हुए, सभी संग्रहित किए गए पानी पात्रों को साफ कर, सूखाकर ही नया पानी भरकर उपयोग करने की समझाइश दी गई। छात्र-छात्राओं को समझाइए दी गई कि छात्रावास के प्रांगण में कहीं भी बरसाती पानी का जमाव नहीं होने दें, बरसाती जमाव पानी में जला आइल का छिड़काव करें। छात्रावास के प्रांगण में पड़े अनावश्यक अनुपयोगी कबाड़ पात्रों को तत्काल हटवाया गया, ताकि बरसाती पानी का जमाव नहीं हो।अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ और डेंगू/मलेरिया मुक्त शहर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग करें।इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर की छात्रा काजल ने अतिरिक्त डस्टबिन की मांग की जिससे रविवार के दिन सफाई करके उसमें कचरा डाल सके। चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि रविवार तक इंतजार क्यों प्रत्येक दिन सफाई हो सुबह 7:00 बजे नगर निगम का रिक्शा हॉस्टल जाएगा छात्राएं छात्र-छात्राएं गिला एवं सूखा कचरा कचरा अलग करके रिक्शा वाले को दे देंगी। जिससे स्वच्छता बनी रहे। अभियान के दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्ष के. के. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परगनिया अपने दल के साथ उपस्थित रहे।