500 से अधिक छात्रों का आधार कार्ड अपडेट किया गया , भिलाई नगर निगम भिलाई क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य कॉलेज में आधार कार्ड अपडेट करने का शिविर शनिवार को लगाया गया

 500 से अधिक छात्रों का आधार कार्ड अपडेट किया गया , भिलाई नगर निगम भिलाई क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य कॉलेज में आधार कार्ड अपडेट करने का शिविर शनिवार को लगाया गया

भिलाई नगर/जिला कलेक्टर  रिचा प्रकाश चौधरी को जानकारी मिली थी कि शंकराचार्य कॉलेज में 500 से अधिक छात्र ऐसे हैं। जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण उनको एडमिशन लेने में परेशानी हो रही है। इसी परिपेक्ष में शिविर लगाने का प्रबंध किया गया। छात्र-छात्राएं एडमिशन लेकर समय पर अपने आगे की पढ़ाई कर सकें। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार शंकराचार्य कॉलेज में सुबह 10:00 से आधार अपडेट करने का काम शुरू हो गया। इसमें छात्रों के अलावा उनके परिजन, स्टाफ के सदस्य, एवं चौहान टाउन , स्मृति नगर एवं आसपास के निवासियों द्वारा आधार अपडेट करवाया गया। स्टाफ के सदस्य राजकुमार वर्मा ने बताया आधार कार्ड अपडेट करने का शिविर लगने से छात्र-छात्राओं एवं हम लोगों को बहुत सुविधा हो गई।