डाइट के छात्रा अध्यापकों ने असाक्षरों को साक्षर बनाने के मुहिम में शुक्रवार साप्ताहिक मरवाही बाजार में नुक्कड़ नाटक एवं साक्षरता संदेश के माध्यम से जागरूकता फैलाने हेतु योगदान दिया

 डाइट के छात्रा अध्यापकों ने असाक्षरों को साक्षर बनाने के मुहिम में शुक्रवार साप्ताहिक मरवाही बाजार में नुक्कड़ नाटक एवं साक्षरता संदेश के माध्यम से जागरूकता फैलाने हेतु योगदान दिया

गौरेला पेंड्रा मरवाही /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा के छात्र अध्यापकों के द्वारा जिले के मरवाही विकासखंड के साप्ताहिक बाजार में कठपुतली नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने हेतु योगदान दिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा के छात्र अध्यापकों के द्वारा जिले के मरवाही विकासखंड के है बाजार में कठपुतली नृत्य नुक्कड़ नाटक के शानदार माध्यम से जानजागरूकता फैलाया ज्ञात हो कि जिले की 35000 असाक्षरों को साक्षर बनाने के मुहिम में 15000 असाक्षरों वाले विकासखंड मरवाही में साक्षरता की अलग जगाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा पौढ पुरुष महिलाओं को सत प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के माध्यम से अन्य जीवन कौशल संबंधित सीख जैसे वित्तीय साक्षरता मतदान साक्षरता डिजिटल साक्षरता इत्यादि हेतु आम जनता को साक्षर बनाने हेतु संदेश दिया गया राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में चल रहा है ।डीईओ जे के शास्त्री, डाइट प्राचार्य पुष्प , विकासखंड शिक्षा अधिकारी मरवाही दिलीप पटेल , बीआरसी अजय राय जिला नोडल साक्षरता मुकेश कोरी ,प्राचार्य चंद्रा विकासखंड नोडल अधिकारी संजय टांडिया के संयोजन एवं मार्गदर्शन में साक्षरता का वातावरण निर्माण हेतु आम जनता को संदेश दिया गया कार्यक्रम में जिला नोडल के द्वारा योजना में सम्मिलित स्वयंसेवी शिक्षकों एवं आम जनता को साक्षरता से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहायकप्राध्यापक शांति पेन्द्रो ,स्वप्निल पवार सुनीता लकड़ा ,शांति ओटी प्रद्युमनन तिवारी प्रदीप खुसरो लालू यादव ने अपना सहयोग प्रदान किया