नगर निगम भिलाई में 17426 नवीनीकृत राशन कार्डो का वितरण

 नगर निगम भिलाई में 17426 नवीनीकृत राशन कार्डो का वितरण

भिलाईनगर / शासन के आदेशानुसार नवीनीकृत राशन कार्डो का वितरण नगर पालिक निगम भिलाई के सभी पाॅचो जोन क्षेत्र के कापरेटिव सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है। पहले जिन राशन कार्डो का नवीनीकृत किया जा चुका है उसका वितरण राशन दुकानो के माध्यम से किया जा रहा है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने राशन कार्ड वितरण के लिए सभी जोन में अधिकारियो/कर्मचारियों की डयूटी आदेश जारी किये है।जोन क्रं. 01 नेहरू नगर में 21, जोन क्रं. 02 वैशाली नगर में 24, जोन क्रं. 03 मदर टेरेसा नगर में 16, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर में 25 एवं जोन क्रं. 05 सेक्टर 06 में 14 अधिकारी/कर्मचारियों की डयूटी लगी है। अधिकृत कर्मचारी 2 से 3 कापरेटिव सोसायटी पर संपर्क करके पुराने जमा राशन कार्ड प्राप्त करेगें। नवीनीकृत राशन कार्ड प्राप्त होने पर वहीं से निःशुल्क वितरण कर देगें। प्रत्येक जोन के राजस्व अधिकारी राशन कार्ड वितरण का माॅनिटरिंग कर रहे हैप्रतिदिन वितरित किये गये राशन कार्डोे की जानकारी वाहट्सअप गु्रप में डाल रहे है।हितग्राही अपने पुराने राशन कार्ड लेकर राशन दुकानो पर जाकर जमा कर दें। वहीं से उन्हे नवीनीकृत राशन कार्ड वितरित कर दिया जायेगा। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगभग 83119 राशन कार्ड का वितरण किया जाना हैजिसमें से 17426 राशन कार्ड का वितरण सभी उचित मूल्य की दुकानोद्वारा किया जा चुका है। शेष राशन कार्ड का वितरण जारी है। इस प्रकार सामान्य, अंत्योदय, निराश्रित , प्राथमिकता एवं निःशक्त राशन कार्डो का वितरण किया जा रहा है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सभी राशन कार्डधारियो सेे अपील की है कि अपनेअपने राशन कार्डो का नवीनीकरण करावा लें। अभी निगम के अधिकारी /कर्मचारी राशन दुकानो में बैठकर राशन कार्ड का वितरण कर रहे है, बाद में परेशानी होगी। नवीनीकृत राशन कार्ड के आधार पर ही कार्डधारी शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सुविधाओ का लाभ ले सकेगेे। वार्ड के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि राशन कार्ड वितरण में भी सहयोग कर रहे है। नियमानुसार राशन कार्ड प्राथमिकता के अनुसार प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनाया जा जाता है ।