महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में एमआईसी की बैठक आयोजित
भिलाई-३/ नगर निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय में गुरुवार को एमआईसी की बैठक में विकास-निर्माण कार्य संबधी अनेक प्रस्ताव स्वीकृती के लिए लाये गये। महापौर निर्मल कोसरे से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात निगम सचिव अश्विनी चन्द्राकर ने परिषद के पटल पर आये बिन्दुवार विषयों से उपस्थित जनो को अवगत कराया। जिसमें 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत क्षेत्र के तालाबों का रिजुविनेशन कार्य, भिलाई-03 में उप पंजीयक कार्यालय संचालन, विश्व बैंक-मानसरोवर कॉलोनी के भवनों-भूखंडों की हुयी आम नीलामी की उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति, इंदिरा पारा भिलाई-03 में काबिज धारियों को आवासीय पट्टा वितरण किये जाने के विषय में चाही गयी अभिमत संबंधी प्रस्ताव महापौर परिषद की बैठक में रखे गये।
इसके अलावा निगम क्षेत्रांतर्गत राशि रुपये 1467.06 लाख से स्टेडियम निर्माण कार्य तथा राशि रुपये 898.02 लाख रुपये से निगम क्षेत्र में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य सहित अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से बैठक में पारित किये गये। आज की इस बैठक में एम.आई.सी. संतोषी निषाद सदस्य प्रभारी आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण, एम जानी सदस्य प्रभारी जल कार्य विभाग, देवकुमारी भलावी सदस्य प्रभारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, मोहन साहू सदस्य प्रभारी राजस्व एवं बाजार विभाग, दीप्ति आशीष वर्मा सदस्य प्रभारी शिक्षा महिला बाल कल्याण विभाग, मनोज कुमार प्रभारी खाद्य नागरिक ‘आपूर्ति विभाग, ईश्वर साहू प्रभारी पुनर्वास तथा नियोजन विभाग, एस वेंकट रमना प्रभारी विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग शामिल हुए।
इनके साथ कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पांडेय, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सह निगम सचिव अश्विनी चन्द्राकर, स्थापना प्रभारी सहयक ग्रेड-01 श्रीमती तारिणी वर्मा, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, जनसंपर्क लिपिक विकास त्रिपाठी उपस्थित रहे।