जन-समस्या निवारण शिविर में आधार एवं आयुष्मन कार्ड के 11 आवेदनों का त्वरित निराकरण

 जन-समस्या निवारण शिविर में आधार एवं आयुष्मन कार्ड के 11 आवेदनों का त्वरित निराकरण

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज 10 जुलाई को पहला शिविर विवेकानंद भवन सभागार मे वार्ड क्रमांक 36 से 49 तक वार्डों के लिए जन-समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों को प्राप्त 11 आवेदनों कात्वरित निराकृत किए गए। शिविर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा पार्षद हेमा शर्मा,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,दुर्गेश गुप्ता,थानसिंह यादवसंजय मिश्रा के संग शिविर का निरीक्षण किया गया।शिविर में सुबह से ही आम नागरिकों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हुआ और नागरिकों ने शिविर के स्टॉल में पहुँच कर अपनी समस्याओं को दर्ज कराये ।शिविर में नए राशन कार्ड बनवाने व नाम जोड़ने ,राजस्व वसुली ,सफाई से सम्बंधित आवेदन, अतिक्रमण से सम्बंधित शिकायत,आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड,पीएम स्वनिधि, निराश्रित पेंशन,विद्युत तथा पेयजल सड़क एवं नाली निर्माण,श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड व बिजली आदि संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में अधिकारियों ने गंभीरता के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया। शिविर के दौरान राजस्व विभाग में जन्म प्रमाण-पत्र का आवेदन आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।आवेदन का त्वरित निराकरण से हितग्राही प्रसन्न हुए और प्रशासन को धन्यवाद दिया. शिविर में विभिन्न विभागों को 51 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 11 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।अन्य 40 आवेदनों पर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसका निराकरण जल्द ही किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सभापति देवनारायण ठंडी, तपन यादव,रूखमणी राजपूत, संजय जाटव,जग्गी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे