जीपीएम जिले के संवेदनशील प्रकरण एसबीआई गौरेला के सामने युवती की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी की धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक उप निरीक्षक और तीन आरक्षकों को मिला कॉप ऑफ द मंथ का खिताब
माह जून में संवेदनशील आपराधिक मामलों में आरोपियों की धर पकड़ करने और अच्छा काम करने वालों में साइबर सेल की पूरी टीम मिलाकर कुल 15 पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
गौरेला पेंड्रा मरवाही / विदित है कि जिला जीपीएम में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने और पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा कॉप ऑफ द मंथ योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक माह आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस , डायल 112, सामुदायिक सेवा इत्यादि पुलिस विभाग के कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है । गत माह जून 2024 में जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में स्थितएसबीआई के सामने युवती की नृशंस हत्या करने वाले फरार आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बारे में जानकारी जुटा कर स्ट्रेटेजिकली घेराबंदी कर उसे घटना कारित करने के चंद घंटों में चिचगोहना के जंगल के पास पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले थाना मरवाही के इन पुलिसकर्मियों को मिला कॉप ऑफ द मंथ का सम्मान
1. उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे
2. आरक्षक विश्वास आले
3. आरक्षक नारद जगत
4. आरक्षक इंद्रपाल आर्मो
इसके अतिरिक्त एसपी भावना गुप्ता द्वारा जिले के 10 और पुलिस कर्मियों को माह जून में अन्वेषण और आरोपियों की धर पकड़ में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें साइबर सेल के प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी , चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दुष्यंत मेश्राम, महेंद्र परस्ते थाना मरवाही के प्रधान आरक्षक रमेश सिंह , आरक्षक अशोक कश्यप अमितेश पात्रे और पेंड्रा थाने के आरक्षक संतोष परस्ते भी सम्मानित हुए । साइबर सेल जीपीएम द्वारा गत माह 02 शातिर बाइक चोर को पकड़ने में और 10 मोटर सायकल बरामद करने तथा अंतरराज्यीय शराब तस्करी समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रत्येक गंभीर अपराध में रिकॉर्ड समय में आरोपियों की धर पकड़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए पूरी टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही एसपी ऑफिस में अच्छा काम करने के लिए मिनिस्टीरियल स्टाफ निरीक्षक महेंद्र गुप्ता की भी एसपी भावना गुप्ता ने सराहना की।इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, डीएसपी दीपक मिश्रा और डीएसपी श्याम सिदार भी शामिल रहे।