सड़क के ऊपर बैठे जानवरों को पकड़ने का काम जारी

 सड़क के ऊपर बैठे जानवरों को पकड़ने का काम जारी

भिलाई / नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रोका छेका अभियान के अंतर्गत सड़क के ऊपर बैठे जानवरों को पकड़ने का काम जारी है। बारिश के मौसम में मक्खी के वजह से अक्सर देखा जाता है की जानवर सड़क के मध्य में आकर बैठ जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उसी के देखते हुए आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने आदेश जारी किया। सभी जोन में रोका छेका अभियान के अंतर्गत पहले मुख्य मार्ग को जानवरों से खाली कराया जाए, उसके बाद अंदर के मार्गों को भी खाली कराया जावे । सभी पालतू जानवरों के मालिकों को निर्देश है कि अपने-अपने जानवरों को अपने घरों में बांध के रखें। सड़क पर मत छोड़े इन्हीं जानवरों के कारण दुर्घटना हो जाती है। आज की कार्रवाई जोन 1 नेहरू नगर चौक से घड़ी चौक सुपेला, घड़ी चौक से गदा चौक से अदावंती बाई चौक, अवंती बाई चौक से कोहका तक , सड़क पर बैठे जानवरों को हटाया गया। पकड़ करके डी मार्ट के पास गोठान में लाया गया। अभियान में जोन सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, थोड़ू दस्ताता, एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहयोगी रहे । यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा