राजस्व पखवाड़ा का आगाज,ग्राम पंचायत में 20 जुलाई तक लगेंगे राजस्व शिविर,तर्रा शिविर में शामिल हुए सांसद बघेल
दुर्ग / जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सभी तहसीलों में 6 जुलाई से राजस्व पखवाड़ा प्रारम्भ हो गया है। 20 जुलाई 2024 तक ग्रामों में राजस्व अमला शिविर आयोजित कर राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। आज पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम तर्रा में आयोजित शिविर में सांसद विजय बघेल सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने करकमलों से 29 हितग्राही कृषकों को 5.27 करोड़ मुआवजा राशि का चेक वितरण किया। अन्य तहसीलों के ग्राम खुरसुल, उमरपोटी, भानपुरी, जामुल, मलपुरीकला, खपरी, अमलेश्वर में भी फौती नामांतरण, राजस्व रिकार्ड दुरुस्त, ऋण पुस्तिका वितरित की गई। शिविर में राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।