आज रिसाली में नहीं खुलेगा नल

 आज रिसाली में नहीं खुलेगा नल

रिसाली / नगर पालिक निगम के 34 वार्डो में शुक्रवार को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जल कार्य विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि भिलाई निगम के फिल्टर प्लांट में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी आ गई है। इस वजह से शुक्रवार की सुबह नेवई, रूआबांधा, रिसाली, मरोदा की ओवर हेड टैंक से होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। निगम आवश्यकता अनुसार टैंकर से नागरिकों को पेय जल उपलब्ध कराएगा।