खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर निर्मल कोसरे ने आवश्यक जन सुविधाओं पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने दिये निर्देश
भिलाई-३/ भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्यों की भी बैठक में उपस्थित रही। जल कार्य विभाग से बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता हेमंत साहू ने महापौर को विभागीय जानकारी से अवगत कराया साथ ही पेयजल-वाटर सप्लाई कार्य के दौरान उत्पन्न समस्याओं तथा वांछित आवश्यकता का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
वर्तमान में निगम में उपलब्ध वाहनों, वाहनों के संधारण, टैंकर तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी सहायक अभियंता से प्राप्त करते हुए श्री कोसरे ने कहा कि नये वाहन वाटर सप्लाई कार्य हेतु क्रय किये जाने के प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद के पटल पर प्रस्तुत किये जाये। जिससे निगम क्षेत्र में जनता को कही किसी वार्ड में पानी की समस्या का सामना ना कराना पड़े। जल विभाग से चर्चा के उपरांत खाद्य प्रभारी अधिकारी से महापौर श्री कोसरे ने निगम क्षेत्र में कुल निर्मित राशन कार्डो की जानकारी प्राप्त की, जिनमें गरीबी रेखा राशन कार्ड, गरीबी रेखा से ऊपर के राशन कार्ड, निराश्रित श्रेणी के राशन कार्ड सहित निःशक्त श्रेणी के राशनकार्डो की संख्यात्मक जानकारी विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदान की गयी।
महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा खाद्य प्रभारी अधिकारी को राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का समय सीमा में परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही राशन कार्डो के समय-समय पर सत्यापन करने उपस्थित अधिकारियों को चेताया। जल कार्य प्रभारी एमआईसी सदस्य एम.जानी, खाद्य नागरिक आपूर्ति प्रभारी एमआईसी सदस्य मनोज कुमार, राजस्व प्रभारी एमआईसी सदस्य मोहन साहू बैठक में मौजूद रहे। साथ ही निगम सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, सहायक अभियंता हेमंत साहू, जल कार्य विभाग लिपिक राजेश अचैया, राशन कार्ड लिपिक टी कामेश्वरी एवं कम्प्यूटर आपरेटर कविता यादव जानकारी सहित उपस्थित रहे।