आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा,-पानी भरान क्षेत्र के नाला नाली की समुचित सफाई करने के दिये निर्देश
दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत शासन की मंशानुरूप शहर की शहर व्यवस्था सुचारू रूप से और भी बेहतर ढंग से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ो एवं प्रमुख नालों एवं पानी भरान स्थल की सफाई युद्ध स्तर पर कराई गयी है और वर्तमान में लगातार सफाई जारी है। नाला सफाई कार्य जायजा के तहत आज सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड क्रमांक 41 केलाबाड़ी में भ्रमण कर चल रहे सुराना कालेज के करीब नाला सफाई कार्य का जायजा लिया और पानी भरान क्षेत्रों में साफ- सफाई कर पानी निस्तारी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये, ताकि बारिश का पानी वार्डो में न भरे।निकासी का साधन बनाया जाये।आयुक्त श्री चंद्रकार ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व कुणाल,राहुल एवं अमला के संग सफाई व्यवस्था को लेकर बारिश में सफाई कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि पूर्व में शहर के प्रमुख नालाओं की सफाई की गयी और वर्तमान में भी नाली नालों की सफाई की जा रही है किन्तु बारिश प्रारंभ हो गयी है, जिसे ध्यान में रखते हुये निगम सीमाक्षेत्र के सम्पूर्ण नाला एवं नालियों की सफाई किया जाये,ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो।उन्होंने कहा कि गढ्डों में पानी भरान वाले जगह | से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी का साधन बनाया जाये।आयुक्त चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य अमला अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेंगी।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये सफाई अभियान सम्पादित करे तथा जल शुद्धिकरण के अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत तालाबों में डल्ला चूना व ब्लीचिंग पाउडर डालकर जलशुद्धिकरण कराया जाये। साथ ही फल सब्जी विक्रताओं एवं होटलों का निरीक्षण कर पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं ताजा खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु संबंधित व्यवसायियों को समझाईस देवे।