बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें ; महापौर
हंसते-खेलते स्कूल पहुंचे बच्चे, महापौर धीरज बाकलीवाल ने तिलक लगाकर किया बच्चों का स्वागत
दुर्ग/ नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान के तहत आज धीरज बाकलीवाल द्वारा अजय शर्मा,प्रधान पाठक नितिन अग्रवाल सहित शाला स्टॉप के संग ऐतिहासिक धरोहर सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय प्राथमिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।शाला प्रवेश उत्सव हर्षोंउल्लास से मनाया गया।माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर महापौर धीरज बाकलीवाल ने बच्चो का अभिनंदन करते हुए उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया तथा साथ ही बच्चो को प्रोत्साहन के लिए पेंसिल बॉक्स वितरित किया।नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन कर उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ही बच्चो के जीवन के विकास का आधार है।नवप्रवेशी बच्चो को महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा बच्चो की आरती उतारी गई।शाला प्रवेशबच्चो के चेहरे पर मुश्कान थी,स्कूल के सभी बच्चे खुश नजर आयेसभी हमारे बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों को नई पीढ़ी सौंप रहे हैं बेहतर शिक्षा ही बच्चो के जीवन के विकास का आधार है.नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ पर शहर-प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य प्यारे बच्चों को पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक नितिन अग्रवाल शिक्षण स्टाफ के अन्य सदस्य सुषमा साहू , मेघा जैन , भावना राजपूत, निधि जैन, गोविंद प्रसाद, रुना खाडां , नीलिमा श्रीवास्तव वर्षा रानी के मुदलियार , रविंद्र विश्वकर्मा,विजय मनहरे आदि मौजूद रहें।