तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से युवती की मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई
भिलाई-३/ एक तेज रफ्तार बाइक ने फोरलेन पार कर रही एक युवती को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरने से युवती के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतका भिलाई चरोदा निगम के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद राम खिलावन वर्मा की बेटी थी। हादसे के बाद वहां उपस्थित लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान गतवा तालाब पार निवासी मीनाक्षी वर्मा (20 वर्ष) के रूप में की गई है। वो शुक्रवार को मेहंदी कोचिंग क्लास जाने के लिए घर से निकली थी। वो बिजली कालोनी गेट के पहले फोरलेन पार कर रही थी। तभी भिलाई से कुम्हारी की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित बाइक चालक निखिल (23 वर्ष) निवासी शांति नगर भिलाई-3 की जमकर धुनाई कर दी। लोगों का कहना था कि आरोपित रोड पर लहराते हुए तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। घटना की जानकारी लगते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चीरघर भिजवाया। वहीं आरोपित निखिल धीवर को भी हिरासत में लिया। मृतका के पिता राम खिलावन वर्मा दो बार के पार्षद हैं। घटना की जानकारी लगते ही भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी सुजीत बघेल सहित अन्य पार्षद व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचे थे और पोस्टमार्टम के दौरान वहां उपस्थित रहे।