चोर गिरोह का सरगना मरवाही पुलिस के हत्थे चढ़ा

 चोर गिरोह का सरगना मरवाही पुलिस के हत्थे चढ़ा

गौरेला पेंड्रा मरवाही /बीते समय से लगातार बाइक चोरी कीशिकायत सामने आ रही थी जिसको संज्ञान लेते हुये एसपी भावना गुप्ता ने मरवाही पुलिस और साइबर सेल की टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह को पकड़ने को आदेश किया था,मामले में मरवाही पुलिस ने बाइक चोर सरगना अमोल सिह और बेनसाय को मनेन्द्रगढ से गिरफ्तार किया है पूछताछ में चोर गिरोह ने मरवाही पुलिस को बताया कि बाइक चोर भीड़भाड़ वाली जगह और सप्ताहिक बजार में मास्टर चाबी की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम देते थे,दोनों बाइक चोरो से 10बाइक बरामद कर गिरफ्तार करके न्यायिक कार्यवाही के लिये आगे भेज दिया है,एस पी भावना गुप्ता के निर्देश में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही जीपी बंजारे,एस आई गढेवाल, एएसआई कान्ति लाल बानी , पुलिस कर्मी दिलीप बंजारे,रमेश सिंह ,लवसिहं रमेश जयसवाल का विशेष भूमिका रहा