मोटर पंप चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार ,आरोपियो के कब्जे से समबर्शिवल पंप एवं जला हुआ केबल काॅपर वाॅयर जप्त

 मोटर पंप चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार ,आरोपियो के कब्जे से समबर्शिवल पंप एवं जला हुआ केबल काॅपर वाॅयर जप्त

जामुल / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रमाकांत भारती साकिन लवकुश नगर वार्ड 13 जामुल थाना जामुल का चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 23/06/2024 के रात्रि 00ः30 बजे से प्रातः करीबन 06ः30 बजे के मध्य घटना स्थल प्रधान मंत्री आवास, कृष्णा इंजीनियरिंग काॅलेज के बाजू में खम्हरिया स्मृतिनगर से कोई अज्ञात चोर समबर्शिवल पंप, केबल 200 मीटर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के तत्काल आरोपी पतासाजी करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवम् सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराध कायमी पश्चात आरोपी की सघनता से पता सजी किया गया तथा मुखबिर लगाया गया मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगणों को तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जो आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकर किए जिनके कब्जे से सबमर्सिबल पंप एवम् केबल वायर जप्त किया गया के आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रेस्मृतिनगर, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. 1408 भूमिन्द्र वर्मा, आर. 246 सैय्यद शाहनबाज़ खान का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपीगण –

१. मानस साहू पिता हबील साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम खपरी साहू पारा चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.)

२. प्रमोद निषाद पिता बुधारू राम निषाद उम्र 25 साल, निवासी खम्हरिया भाठा चिखली रोड चौकी स्मृतिनगर जिला दुर्ग(छ.ग.)

३. त्रिलोक विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 29साल, निवासी ग्राम खपरी धनकर किराना दुकान के पास चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.)