सिकल संगवारी पहल – एबिस पहल, संगवारी और जिला प्रशासन का एक सामूहिक प्रयास
दुर्ग / विश्व सिकल सेल दिवस (राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन) के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिकल संगवारी पहल की शुरूआत की गई। सिकल सेल एक अनुवंशिक रक्त विकार है जो लाल रक्त कोशिकाओं के आकर को प्रभावित करता है तथा रक्त प्रवाह में समस्या पैदा कर विभिन्न अंगों को नुकसान पहुँचाता है। इस रोग की गंभीरता को समझते हुए एबीस सी.एस.आर. – पहल, संगवारी और जिला प्रशासन द्वारा एक सामुहिक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन से जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल मरीजों के उचित उपचार एवं देखभाल हेतु एक ईलाज पुस्तिका का विमोचन व सिकल संगवारी पहल कक्ष का उदघाटन जिला चिकित्सालय दुर्ग किया जा रहा है। इससे मरीजों कों सरकारी योजनाओं का काफी फायदा होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में सिकल सेल वाहक व बीमार लोगों को उचित मार्गदार्शन एवं कॉउसिंलिग के लिए तीन लोगों की संगवारी टीम का गठन किया गया। इससे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श आसानी से मिलेगा। सिकल संगवारी पहल की ओर एक ही स्थान पर उचित मार्गदर्शन, काउंसलिंग व दवाई मिलेगी जिससे अनेक लोगों को इसका फायदा मिलेगा। विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में एबीस सी.एस.आर. पहल, की ओर से महिमा सोनी व संगवारी की ओर से डॉ. योगेश्वर कालकोन्डे, डॉ. बैद्यनाथ देबनाथ उपस्थित थें।