जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण कर शाला प्रवेश उत्सव का लिया जायजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही/शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री ने आज प्राथमिक शाला पतरकोनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरईगांव, पूर्व माध्यमिक शाला बढ़ावनडांड, प्राथमिक विद्यालय रानीझाप, हाई स्कूल सधवानीएवं हायर सेकेण्डरी स्कूल खोडरी का आकस्मिक निरीक्षण कर शाला प्रवेश उत्सव और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला पतरकोनी में शिक्षक उपस्थित पाए गए। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान गणवेश, पाठ्य पुस्तक का वितरण होना पाया गया। विद्यालय में साफ-सफाई के साथ मीनू के अनुसारमध्यान्ह भोजन की तैयारी हो रही थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरईगांव के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधान पाठक व शिक्षकों सहित 45 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विद्यालय की साफ सफाई हेतु शिक्षकों को दिशा-निर्देश देते हुए पालकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विधालय में पौधा रोपण कर अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाने हेतु निर्देशित किया। पूर्व माध्यमिक शाला बढ़ावनडांड में निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक विद्यानंद तिवारी अनुपस्थित पाये गये विद्यालय परिसर एवं किचन शेड की अस्वच्छता पर नाराजगी व्यस्त करते हुए कार्य की पूर्णता के साथ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। इनका भी एक दिन का अवैतनिक किया गया।हायर सेकेंडरी स्कूल खोडरी के में निरीक्षण के दौरान दोपहर 12 बजे तक प्राचार्य सहित कुल 24 स्टॉफ में 8 शिक्षक उपस्थित पाये गये। जबकि पी.के. पात्रे, एस के. महादेवा, आर के कुर्रे, ए.के. तिवारी, हेमन्त पाण्डेय, दिप्ती चौरसिया, रंजिता आदिले, पूनम वर्मा, किरण विंध्यराज, ममता पोर्ते, पहलाद दुधेश्वर, दिलिप धुर्वे, सुनील कुमार नेताम, संतोष कुमार बैगा अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों एक दिवस का अवैतनिक कार्यवाही के निर्देश डी.डी.ओ. को दी जा रही है।प्राथमिक विद्यालय रानीझाप में शिक्षको के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति पायी गई। पालको से एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से संपर्क कर शत-प्रतिशत प्रवेश के निर्देश दिये गये। हाई स्कूल सधवानी में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षको एवं विद्यार्थीयों की उपस्थिति पायी गई। संस्था प्रमुख को जाति प्रमाण पत्र, सायकल वितरण, पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु निर्देशित किया गया एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की निर्देश दिए गए