निगम सभागार में कचरा संग्रहण, कैच द रेन, फाईट द बाईट एवं वृक्षारोपण पर बैठक आयोजित की गई
भिलाईनगर / नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय के सभागार में निगम सभागार में कचरा संग्रहण, कैच द रेन, फाईट द बाईट एवं वृक्षारोपण पर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ऋृचा प्रकाश चैधरी से प्राप्त निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई के सभी क्षेत्रो में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव द्वारा होटल व्यावसायी गिले कचरे को वहीं पर सेग्रिकेट करके खाद बनायेगे एवं सूखा कचरा हमारे एल.एल.आर.एल. सेंटर में भेजेने को कहा। हास्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को अलग-अलग एकत्रित कर देगे। इधर उधर नहीं फेकेगे और फेकते हुए पाये जाने पर उनसे अर्थदण्ड वसूली की जायेगी। मेडिकल वेस्ट का निष्पादन वैज्ञानिक ढंग से करना होगा। इधर उधर फेंक देने से उसके किटानु फैलकर वातावरण को दुषित करते है। हाउसिंग सोसायटी 50 किलो से अधिक गिले कचरे को अपने कालोनी में निष्पादन कर शेष सूखा कचरा निगम को देगें। व्यापारी वर्ग अपने दुकानो से निकलने वाले कचरो को परमपरागत ढंग से अलग कर देगे।जिसमें मुख्य रूप से होटल, हास्पिटल, सोसायटी एवं दुकानो में वेस्ट कचरा प्रतिदिन निकलता है। जिसे सेग्रिकेट करके अलग-अलग कर देना है। निगम के एस.एल.आर.एम सेंटर तक भिजवाने की जिम्मेदारी संस्था की है। हमारे कर्मचारियो द्वारा उसका निष्पादन किया जायेगा। जुलाई माह मुख्य रूप से मच्छरो के प्रजनन का समय होता है हम सबका प्रयास होना चाहिए की मच्छर जनित लार्वा पैदा न हो। किसी भी जगह पर कुलर, टंकी, चेम्बर, पुराने टायर, पानी के बर्तन जहां भी पानी जमा होने की संभावना हो वहां पर जला आईल डाले एवं निगम से प्राप्त दवा इत्यादि डाले सकते है।बरसात का मौसम शुरू हो गया है हमे बर्षा के जल को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से संरक्षित करना है। पुराने बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को एक बार पुनः खोलकर उपर जमे हुए काई, गिटटी इत्यादि को निकाल कर नया बालू, गिटटी डाल देना है, जिससे सिस्टम सुचारू रूप से चले। इस बार हमे ध्यान देना है जो भी वृक्ष लगाये उसको संरक्षित करे साथ में बचाये, बड़ा करें। हमारा प्रयास हो हरा भरा हमारी कालोनी, मोहल्ले, व्यापारी प्रतिष्ठान बना रहे।संस्थाओ से निकलने वाले कचरे को अलग अलग कर निष्पादन करने के लिए निगम द्वारा संपत्तिकर के माध्यम से यूजर चार्च लिया जाता है। बैठक में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख, सोसायटी, होटल, हास्पिटल, व्यापारी प्रतिष्ठानो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।