नेहरू नगर भिलाई स्थित मकान में किया था चोरी ,सुपेला पुलिस की सक्रियता से चोरी गई रकम बरामद
घर में घुस कर बैग में रखे नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सुपेला / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी डिकेश्वर साहू निवासी नेहरू नगर भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के बैग में रखे नगदी रकम 35000 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी के तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू नगर चैक के पास जेब में काफी पैसे रखा जिसके बातो से एैसा प्रतीत हो रहा है वह कही से चोरी किया है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से बारिकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि प्रार्थी के घर से नगदी रकम चोरी किया है जिसमें से 10000 रूपये नगदी बरामद कराया बाकी पैसे खर्च होना बताया। आरोपी को आज दिनांक 23.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक कुलदीप शुक्ला एवं महात्मा साहू का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र. – 1 716/2024
धारा – 457, 380, भादवि
जप्ती – नगदी 10000 रूपये।
आरोपी – दुर्गेश यादव पिता राजू यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम खर्रा तहसील पाटन जिला-दुर्ग।