श्रमिक बस्तियों, मोहल्लों, कालोनीयो में मनाया गया ड्राई डे

 श्रमिक बस्तियों, मोहल्लों, कालोनीयो में मनाया गया ड्राई डे

भिलाई / नगर निगम भिलाई क्षेत्र के श्रमिक बस्तियों , मोहल्लों, कॉलोनियों, हाउसिंग सोसाइटियों, में मनाया गया ड्राई डे। इसके अंतर्गत मितानिन बहने घर-घर जाकर कूलर, पानी के बर्तन, पानी की टंकी ,टायर, आदि जगहों पर जमा पानी को निकाल कर सफाई किये। ड्राई डे मनाया गया। सबको समझाया गया कि हर रविवार के दिन आप अपने घर में साफ सफाई करें, जहां भी पानी जमा हो होने की संभावना हो उसे सुखा देवें। मच्छर हमेशा जमा हुए पानी में अंडा देते हैं। वही अंडा बाद में लार्वा बन जाता है। वही लार्वा मच्छर के रूप में पनप जाता है। मितानिन बहनों ने समझाया कि जमे हुए पानी में जला हुआ तेल, मोबिल ऑयल ,किसी भी प्रकार का तेल, टेमीफास की दवा का छिड़काव कर देना चाहिए। इससे मच्छर के लार्वा मर जाते हैं। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय, सभी जोन कार्यालय, रविवार के दिन सभी क्षेत्रों में नागरिकों के सहयोग से ड्राई डे मनाया जा रहा हैं। इस कार्य में नगर निगम भिलाई के कर्मचारी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। डॉ तुषार वर्मा ने बताया हम लोग जाकर के सब कुछ समझा देते हैं। दवा भी वितरित कर देते हैं। लेकिन लोग लापरवाही करते हैं। दवा होते हुए भी पानी में नहीं डालते हैं। हम लोग प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट बांट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के गाड़ियों से मुनादी भी कर रहे हैं।