धमधा पुलिस की बडी कार्यवाही , 12 जुआरियानों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा

 धमधा पुलिस की बडी कार्यवाही , 12 जुआरियानों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा

धमधा / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 10.06.2024 को धमधा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों से हारजीत का दांव लगाकर शिवनाथ नदी किनारे सोनेसरार गांव के पास जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक दुर्ग (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर, अति० पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी अधिकारी उप निरी० श्रीराम पेण्ड्रो के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी के द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां कुल 12 आरोपीगण 1. सतीश कुमार नवरंग पिता असदेव प्रसाद नवरंग उम्र 43 वर्ष ग्राम मुरकुटा थाना नवागढ जिला बेमेतरा 2. गजेन्द्र कुमार साहू पिता दुकालू राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन चिरचार थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 3. अनिल टंडन पिता भागीरथी उम्र 38 साल साकिन सीताडबरी थाना छुईखदान जिला केसीजी 4. उधो कुमार कुर्रे पिता स्व० बिसरू कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन रौंदा थाना धमधा जिला दुर्ग 5. सुकालू दास खुटेल पिता बृजलाल खुटेल उम्र 45 वर्ष साकिन लाखाटोला थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम 6. शिव सिंह पिता अलख सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन कोपेडबरी थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा 7. जयंत वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 39 वर्ष साकिन कोदवा थाना दाढी जिला बेमेतरा 8. शरद कुमार वैष्णव पिता स्व० जगदीश दास वैष्णव उम्र भंडारपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम 9. मनीष बारले पिता स्व० कमलेश बारले उम्र 27 साल साकिन रौंदा थाना धमधा जिला दुर्ग 10. योगेश साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष साकिन जोरातराई पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव 11. प्रदीप मोटवानी पिता साजन दास मोटवानी उम्र 42 वर्ष साकिन हाऊसिंह बोर्ड पदमनाभपुर थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग 12. मेहताब सिंह पिता गुलजार सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 26 कवर्धा थाना कोतवाली जिला कबीरधाम के पकडे गये, आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 75300 रूपये एवं 12 नग घटनास्थल पर मिले वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG 07 CR 4584 कीमती करीबन 40000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG 08AL 2758 कीमती करीबन 25000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG 07 CQ 3477 कीमती करीबन 30000 रूपये, स्कूटी क्रमांक CG 09 JQ 4078 कीमती करीबन 25000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AW 0958 कीमती करीबन 60000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG07 BJ 8252 कीमती करीबन 20000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG07 LD 6502 कीमती करीबन 25000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG 07 T 4455 कीमती करीबन 50000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG 08G 3567 कीमती करीबन 30000 रूपये एवं कार क्रमांक CG 08 AZ 7870 कीमती करीबन 400000 रूपये, कार क्रमांक CG 28 H 4746 कीमती करीबन 500000 रूपये, कार क्रमांक CG 08 AU 5810 कीमती करीबन 400000 रूपये कुल कीमती 1605000 जुमला कीमती 1680300 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 105/2024 कायम किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया, थाना धमधा पुलिस की इस कार्यवाही में सउनि राजेन्द्र बघेल, सउनि तानसिंह सोनवानी, आर० दिनेश डहरिया, विनीत साहू, गोवर्धन चौहान, प्रशांत साहू का सराहनीय योगदान रहा।