धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार ,सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार ,सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत ,आरोपियों से धारदार चापड़ जप्त

सुपेला / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.06.2024 के सुबह 11.30 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति संडे मार्केट गुरूद्वारा के पीछे सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चापड़ लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही को घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप चैहान उर्फ टकला बताया जिनके कब्जे से एक धारदार चापड़ जप्त किया गया। आरोपी दिलीप चैहान उर्फ टकल को आज दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजागया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा उप निरी. प्रमोद सिन्हा, आर. रवि कुमार साव, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक – 676/2024

धारा – 25, 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी – दिलीप चैहान उर्फ टकला पिता स्व. सुरेश चैहान उम्र 24 साल निवासी संजय नगर आदर्शपारा सुपेला