आज भी नगर निगम भिलाई द्वारा रोड के ऊपर अवैध कब्जा धारीयों पर बड़ी कार्रवाई की गई

 आज भी नगर निगम भिलाई द्वारा रोड के ऊपर अवैध कब्जा धारीयों पर बड़ी कार्रवाई की गई

भिलाई /नगर निगम भिलाई द्वारा आज भी रोड के ऊपर अतिक्रमण करके व्यवसाय करने वालों को को हटाने का काम जारी रहा सर्वप्रथम संडे मार्केट सुपेला अंडर ब्रिज से लेकर गदा चौक तक पसारा लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाए गया, कुछ लोग आदतन रोड के ऊपर पसरा लगा करके व्यापार करते पाए गए उन पर चालानी कार्रवाई की गई, ऐसा जानकारी मिला है कि कुछ बड़े दुकान वाले भी पैसा लेकर अपने दुकान के सामने पसारा लगाने की इजाजत देते हैं पूछने पर नहीं बताते हैं उनको भी चेतावनी दी गई है , जिन जगहों से अवैध कब्जा हटाया गया था उन पर पेट्रोलिंग करके चेक किया जा रहा था कि उनके द्वारा दोबारा वहां व्यवसाय तो नहीं शुरू किया गया , इसके बाद नगर निगम का दल सुपेला लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी ,शराब भट्टी के इर्द-गिर्द नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया, अवैध कब्जा को जो तोड़ा गया था साफ किया गया , अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी जोन कमिश्नर रवि sinha, ईशा लहरे दल को लेकर के कार्रवाई कर रहे थे , गदा चौक से अवंती बाई चौक तक के व्यवसाईयों का राजस्व विभाग का दल कागज चेक कर रहा था, सभी को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था , जिनके द्वारा अवैध कब्जा सेड का निर्माण करके करके रोड जाम किया गया था उनको हटाया गया, वहां से आगे बढ़ते हुए दल सूर्या मॉल तक पहुंचा, सूर्या मॉल के पास सड़क के ऊपर अवैध कब्जा हटाया गया , हाइटेक हॉस्पिटल के पास मोड पर रोड के ऊपर सेड बना करके व्यवसाय करने वालों को हटाया गया, सबको हिदायत दी गई कि अपने हद में रहकर व्यवसाय करें , स्मृति नगर चौक, जुनवानी चौक से शंकरा मेडिकल कॉलेज के पास बहुत सारे रोड के किनारे खाली जमीन पर अवैध कब्जा करके घेर कर व्यवसाय कर रहे थे सभी को हटाया गया अशोक द्विवेदी ने बताया इसके पूर्व में सबको नोटिस दी गई थी परंतु लोगों ने हटाया नहीं इसलिए कार्रवाई करना जरूरी हो गया था आवा गमन में बाधा पड़ रहा था ट्रैफिक जाम हो रहा था  कुछ लोग विरोध कर रहे थे उन्हें नगर निगम भिलाई के अधिकारियों द्वारा एवं पुलिस बल द्वारा समझाया गया आज केकार्रवाई में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी जोन कमिश्नर रवि sinha , इंशा लहरे, भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख ,उप अभियंता नितेश मेश्राम, सिद्धार्थ साहू, सब इंजीनियर पुरुषोत्तम sinha, प्रभा लाकड़ा, zon के राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, धीरज साहू, जेपी तिवारी, मलखान सिंह shori, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम तिवारी अपने तोड़फोड़ दल के साथ उपस्थित रहे आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी लोगों से अपील की है जो भी व्यवसाय करें अपने हद में करें जितना परमिशन हो इस पर करें , अतिरिक्त निर्माण करके व्यवसाय करने वालों पर नगर निगम करवाई करेगा इसकी संपूर्ण व्यवसाय करने वाले की होगी